Showing posts with label सैन्य ध्वज दिवस. Show all posts
Showing posts with label सैन्य ध्वज दिवस. Show all posts
Saturday, December 8, 2018
सैन्य ध्वज दिवस
7 December, 2018
आज भारत के सैन्य बलों का ध्वज दिवस VHF द्वारका द्वारा मनाया गया। 7 दिसंबर 1949 इस दिन की शुरआत। हुई। मक्सद था भारतीय सैन्य बलों के लिए चंदा इक्कट्ठा करना। VHF द्वारका ने देश के वीर जवानों को याद किया और अपने केंद्र के बच्चों को गर्म टीशर्ट प्रदान की। VHF ज्ञान केंद्र समर्पित है लोगों कि सेवा के लिए।
VHF एक निःस्वार्थ। ईमानदार कोशिश है। हम लगे अपने काम पर। जितना कर सके सहायता करे चाहे बच्चे, जवान या बुजुर्ग। स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था। ओर सत्य ही कहा था वही जिन्दा जो दूसरों के लिए जीता है बाकि सब जिन्दा नही मृत है। हम बच्चों या जिनकी भी सहायता करते है, तो उन सब से सीखते बहुत ज्यादा है और सिखाते काफी काम है। पर कह सकते है, गर्व से "अच्छा लगता है"।