14th Nov. 2019
Children's Day Celebration
VHF Celebrates Children's Day. 1st Prime Minister Pt. Jawahar Lal Nehru was born today. His birth day is observed as children's day every year.
Our constitution provides rights to children.
1.) Right to Survival.
2.) Right to Development.
3.) Right to Protection.
4.) Right to Participation.
Let's pledge ourselves to protect the rights of children as guaranteed by constitution of India.
...........................................................................................................
बाल दिवस
आज बाल दिवस है। आज हमारे देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्म हुआ था। उनके जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। आइये आज के दिन हम फिर कसम खाये की हम भारत के करोड़ो बच्चों को मिलने वाले भारतीय संविधान के अंतर्गत अधिकारों की रक्षा करेंगे।
संविधान द्वारा प्राप्त बच्चों के अधिकार
१.) अस्तित्व का अधिकार।
२.) विकास का अधिकार।
३.) सुरक्षा का अधिकार।
४.) भागीदारी का अधिकार।
शिक्षित बेटियाँ विकसित भारत
शिक्षित और स्वस्थ रहें हमारी धरोहर, हमारे बच्चें ।
ReplyDelete